India captain Virat Kohli, who has never shied away from talking about the importance of Test cricket, showcased his love for the format with a social media post on Wednesday. "Nothing comes close to playing an intense game in whites. What a blessing to be able to play test cricket for India," Kohli said in a social media post sharing photos of him in India whites. Kohli, who lost the No. 1 Test batsman spot to Steve Smith earlier this year, has never shied away from expressing his love for the red-ball format of the game.
विराट कोहली भले ही दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज हों. पर उनके लिए टेस्ट क्रिकेट ही पहला प्यार है. कोहली को वनडे का बेताज बादशाह माना जाता है. रन मशीन हैं. शतक बनाने वाले मशीन हैं. जाने कितने रिकॉर्ड्स विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में कायम किये हैं. पर उन्होंने खुद बताया है कि वनडे नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें ज्यादा प्यार और लगाव है. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को पोस्ट कर कोहली ने जो कैप्शन दिया है उससे यह बात एक बार फिर साबित हो गई है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट कितना पसंद है.
#ViratKohli #TeamIndia #BCCI